संभल : लखनऊ की टीम ने देखी औद्योगिक गलियारे की जमीन
संभल, अमृत विचार। जनपद संभल में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने की कवायद के बीच शनिवार को लखनऊ से पहुंची टीम ने गलियारी के लिए चिह्नित की यही जमीन को देखा।
अपर जिलाधिकारी संभल प्रदीप कुमार वर्मा व उप जिला अधिकारी सुनील त्रिवेदी ने लखनऊ से आये अधिकारियों को चिन्हित जमीन दिखाई। साथी ही वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया। वहीं अधिकारियों के आने की जानकारी मिलने पर किसान भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने अधिकारियों से जमीन की वाजिब कीमत दिलाने की बात कही। किसानों का कहना था कि गंगा एक्सप्रेस वे विकसित हो जाने के बाद क्षेत्र में जमीनों के नाम सर्किल रेट से कई गुना ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें : संभल: बैंक मैनेजर पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर हुए फरार
