बस्ती: 3 हजार 213 श्रमिकों को मिला उनके ही गांव में 100 दिनों का रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 3 हजार 213 श्रमिकों को उनके ही गांवों में 100 दिनों का रोजगार दिया गया है। आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 03 हजार 213 श्रमिकों को उनके ही गांवों में 100 दिनों में रोजगार दिया गया है अभियान चला कर रजिस्ट्रर्ड श्रमिकों को उनके ही गांवों में रोजगार दिया जायेगा।

इन मजदूरों को 230 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सबके खाते मे भुगतान कर दिया गया है। श्रमिकों के खातों में 07 करोड़ 38 लाख 99 हजार रूपये सीधे भुगतान कर दिया गया है और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया है। जिले में सबसे ज्यादा धन खर्च करने वाले ग्राम पंचायतों की सूची बना कर कार्यों के गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें:-जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

संबंधित समाचार