Kanpur: त्यौहार आते ही हैकर एक बार फिर सक्रिय, एक्सिस बैंक का खाता किया साफ, पीड़ितों ने हंगामा किया
कानपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम से हैकरों ने खाता किया साफ।
कानपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम से हैकरों ने खाता साफ किया। पीड़ितों ने हंगामा करने के बाद एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात ज्वाला देवी स्कूल के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से हैकरों ने कई लोगों का खाता साफ कर दिया। हैकरों ने 2.5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। इस मामले में इलाकाई लोगों ने एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।
कंघी मोहाल निवासी गुलाम वारिस के सवा दो लाख, सकेरा स्टेट निवासी मोहम्मद नदीम के पांच सौ रुपये, लेनिन पार्क निवासी मनोज गोस्वामी के 4500 रुपये और आचार्य नगर निवासी आदित्य गौतम के 20 हजार रुपये ठग गए। चारों पीड़ितों ने शुक्रवार रात को भीड़ के साथ मिलकर एटीएम पर हंगामा किया। वहीं से भीड़ ने एटीएम से छेड़छाड़ की शंका में एक युवक को पकड़ कर सीसामऊ पुलिस को सौंप दिया।
शातिराना तरीके से खाली कर दिया खाता
साइबर ठगों ने बड़े शातिराना तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाया। ज्वाला देवी के पास स्थित एटीएम में एक हेल्पलाइन नम्बर को की जगह एक मोबाइल नम्बर का प्रिंट आउट लगा दिया। एटीएम में कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि लोग जब अपना पैसा निकालने के लिए उसमें कार्ड डाले तो वह कुछ सेकेंड के लिए मशीन में फंस जाए। इसके बाद लोग परेशान होकर उसी नम्बर पर कॉल करते थे। कॉल करने के बाद सामने बैठा हैकर उनकी डीटेल पूछने के साथ ही खाता खाली कर देता था।
हंगामा बढ़ा तो अफसरों ने शटर गिरवा दिया
हंगामे की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने मौके पर पहुंच एटीएम का शटर गिरवा दिया। जब पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक अधिकारियों से बात की। बैंक अधिकारियों ने शनिवार सुबह टेक्निकल टीम भेजकर जांच कराने की बात कही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि एक्सिस बैंक के एटीएम में हेल्पलाइन नम्बर 903..974 का प्रिंट आउट मौजूद था। ट्रू कॉलर में जब नम्बर की पड़ताल की गई तो उसमें बीसू नाम लिखा आया है।
चार लोगों के साथ ठगी होने घटना हुई है। उनसे तहरीर ली जा रही है। एफआईआर दर्ज कर मामले में साइबर सेल की मदद से जांच की जाएगी।-शिखर, एसीपी सीसामऊ