उन्नाव में कच्ची दीवार गिरने से मासूम की दबकर मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उन्नाव। पति की मौत के बाद मायके में रह रही विधवा की छह वर्षीय बच्ची के ऊपर खेलते समय कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। शोर सुनकर दौड़े परिजनों ने मलबा हटाकर बच्ची को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के साईपुर सगौड़ा निवासी राम आसरे ने बेटी मंजू की शादी हरदोई जिले के थाना मल्लावां अंतर्गत जाहिदपुर ठठिया निवासी बबलू से की थी। ढाई साल पहले उसके पति की बीमारी से मौत होने के बाद मंजू चार बच्चों शिवम, साक्षी, सचिन व बेबी (6) को लेकर मायके में ही रह रही थी।

शुक्रवार शाम बेबी घर में खेल रही थी। तभी अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई। आवाज सुन परिजन व आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। मां उसे लेकर बांगरमऊ सीएचसी गई। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से मंजू का रो-रोकर बेहाल रही।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड के मामले में आगामी सुनवाई में शूटरों पर तय होंगे आरोप

संबंधित समाचार