अंबेडकरनगर से STF ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया गिरफ्तार, हड़कंप
लखनऊ/अंबेडकरनगर। अमृत विचार। अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को लखनऊ एसटीएफ ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ को लेकर एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप है।
पूर्व विधायक और इनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिगध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया।
जिसमें अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन पवन पांडेय अभी तक बचे हुए थे। एसटीएफ ने देर शाम को पवन पांडेय को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मामला हाइप्रोफाइन होने के कारण देर रात पूर्व विधायक पवन पांडेय का अकबरपुर सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण कराया। जिसके बाद उन्हें सीजेएम के यहां पर पेस किया। जिसके बाद सीजेएम ने पवन पांडेय को 14 दिन की रिमांड पर जिला कारागार भेज दिया। पवन पांडेय के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने जनपद में डेरा डाला है मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
इन लोगों पर अकबरपुर कोतवाली में दर्ज है मुकदमा
धोखाधड़ी के मामले में अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय के साथ मुकेश तिवारी, गोबिंद यादव, लालबहादुर सिंह, दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, जयराम यादव सर्वे अधिकारी और अजय तिवारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाहुबली है पवन पांडेय
पवन पांडेय पर कई जिलों में चार दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज है। वह 1991 में अकबरपुर विधानसभा से विधायक चुने गए। इसके बाद वह अकबरपुर सीट से कई बार निर्दलीय और लोजपा से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में भी पवन पांडेय दोषी रहे है। पवन पांडेय के भाई राकेश पांडेय जलालपुर सीट से सपा विधायक है, जबकि उनका भतीजा रीतेश पांडेय बसपा से अंबेडकरनगर के सांसद है। पवन पांडेय पर यूपी के कई जिलों में चार दर्जन से अधिक हत्या, लूट और अन्य आपराधिक केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी शुरू
