वाराणसी: IIT-बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बयानबाजी कर बुरे फंसे अजय राय, केस दर्ज
वाराणसी। IIT बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बयानबाजी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फंस गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके ऊपर केस दर्ज हुआ है। ये केस लंका थाने में दर्ज कराया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ये केस दर्ज करवाया है। एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर ये केस दर्ज हुआ है।
बता दें कि अजय राय ने इस मामले में कहा था कि इस घटना में सत्ता से जुड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि इस घटना में एबीवीपी और RSS के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: खनिज अधिकारी का पीछा कर लोकेशन दे रहे कलेक्ट्रेट कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार, हड़कंप
