देहरादून: अब चालक-परिचालक नहीं ला पाएंगे गाड़ी में मावा,पेठा,पनीर...
देहरादून, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम भी सख्त हो गया है। अब रोडवेज बसों में मावा, पेठा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल कुछ व्यापारी चंद मुनाफे के चक्कर में ड्राइवर-कंडक्टर से तालमेल बिठाकर दूसरे राज्यों से नकली मावा,पनीर आदि उत्तराखंड में लंबे समय से खपा रहे हैं दूसरा टैक्स चोरी भी कर रहे हैं जिसको लेकर अब परिवहन विभाग ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए चालक-परिचालक को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

