महाराष्ट्र के रायगढ़ में दवा कंपनी में लगी आग, पांच लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में आग लगने और इसके बाद विस्फोट होने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित कंपनी में आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी जिसके बाद परिसर में रखे रसायन से भरे ड्रमों में विस्फोट हो गया।

ये भी पढ़ें - MP : टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद गुड्डू ने छोड़ी कांग्रेस, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त फैक्टरी के अंदर कर्मी मौजूद थे। इनमें से पांच गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया, जो अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें - ED और CBI BJP के काम कर रहे ‘प्रचारक और फ्रंटलाइन वॉरियर्स’ के रूप में : कांग्रेस

संबंधित समाचार