Video : एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को ठहराया झूठ, बोले - पुलिस जांच में करूंगा सहयोग
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप पर मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मुझपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से अपनी सफाई में एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मीडिया मेरे बारे में दुष्प्रचार न करे। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 49 थाने में उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके हैं और उनके सोशल मीडिया में लाखों फालोवर हैं।
रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने का गंभीर आरोप मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगा है। नोएडा के सेक्टर 49 थाने में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश पर आरोप है कि वो एनसीआर समेत कई जगह पर रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सांप के जहर की सप्लाई से जुड़े हैं। इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि एक संस्था की शिकायत पर पुलिस और वन विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर नोएडा में एक रेड की थी। इस रेड में पांच कोबरा, दोमुंहे सांप और एक अजगर बरामद हुआ था। मौके से पुलिस को तकरीबन 25 एमएल सांप का जहर भी बरामद हुआ। पुलिस ने इससे जुड़े हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
ये भी पढ़ें -एल्विश यादव पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - जीता था बिग बॉस का खिताब
