गरमपानी: कार्य अधूरा छोड़ने वाली कंपनी की जब्त होगी बैंक गारंटी

गरमपानी, अमृत विचार। बारगल कफूल्टा पंपिग पेयजल योजना का कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार के खिलाफ जल निगम ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। संबंधित विभाग के अवर अभियंता नरेंद्र भारती के अनुसार ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी कार्रवाई भी की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पीने के पानी का सूखा खत्म करने के लिए सात करोड़ रुपये से भी अधिक की बारगल कफूल्टा पंपिग पेयजल योजना स्वीकृत की। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा पर कुछ समय बाद अनियमितता सामने आने लगी।
बजट खर्च होने के बावजूद तमाम गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर कार्यदाई संस्था जल निगम ने शिकंजा कसा तो गाजियाबाद की कंपनी ने कार्य अधूरा छोड़ दिया। विभाग ने भी दूसरी कंपनी को आगे के कार्य का जिम्मा सौंप दिया।
अब जल निगम ने कार्य अधूरा छोड़ने वाली कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय कार्रवाई के साथ ही कंपनी की बैंक गारंटी जब्त करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जल निगम के अवर अभियंता नरेंद्र भारती के अनुसार काम अधूरा छोड़ने वाली कंपनी पर कार्रवाई की प्रकिया गतिमान है। नई कंपनी से कार्य करवाया जा रहा है। सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारु कर दी जाएगी।