लखनऊ: माटी कला मेले का मंत्री राकेश सचान ने किया शुभारंभ, मिट्टी से बने उत्पादों की लगी प्रदर्शनी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित खादी भवन में माटीकला मेला और कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दिवाली तक चलने वाले माटीकला  मेले का शुभारंभ खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया।

बता दें कि माटीकला मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिल्पकारों एवं कारीगरों ने अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए 50 स्टॉल लगाये हैं। वहीं माटीकला बोर्ड की तरफ से इन कारीगरों को निःशुल्क स्टाल आवंटित किया गया है। साथ ही उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है। वहीं माटीकला प्रदर्शनी में माटीकला से संबंधित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। जिसमें माटीकला बोर्ड द्वारा डाई से बनी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी और डिजाइनर दीये इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण है।

22 - 2023-11-02T165433.516

इसके अलावा इस प्रदर्शनी में माटीकला व्यवसाय में उपयोग होने वाली पगमिल, ब्लंजर, जिगर जॉली, विद्युत चालित चाक एवं गैस भट्ठी आदि का क्रियात्मक प्रदर्शन के जरिए मशीनों, उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। अमृत विचार ने जब वहां स्टॉल लगाए कलाकारों से बात की तो उन्होने बताया कि माटीकला से बने उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहे है और उनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है। इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें सारे उत्पाद हैंडीक्राफ्ट है। जो बिना मशीन के हाथों से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर इस क्षेत्र के उन्हें काफी मदद दी जाती है और आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है। 

ये भी पढ़ें -UP news : 7 पीपीएस अफसरों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी

संबंधित समाचार