काशीपुर: प्रिंसिंपल कौशिक पर दर्ज हुआ पांच लाख रुपये के गबन का मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पं. जीबी पंत शिक्षा समिति के एक सदस्य ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर पांच लाख रुपये के गबन का आरोप में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि 26 मई 2023 को विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने एक फर्जी बैठक दर्शाकर अभिभावक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी गठित कर दी। बैठक में उन्हें भी उपस्थित दिखाया गया है।

जबकि वह उस बैठक में मौजूद नहीं थे। इस बैठक की कार्रवाई में उनके कूटरचित हस्ताक्षर किए गए हैं। इसी मीटिंग के आधार पर प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने विद्यालय के खाते से 504785 रुपये निकाल लिये। शर्मा का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार