संभल: लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पुलिस ने तस्करी कर लाई गई नाबालिग लड़की को किया बरामद, गिरोह के दो सदस्य अब भी फरार, तलाश में जुटी टीमें

बहजोई (संभल), अमृत विचार। पुलिस ने मानव तस्करी कर युवतियों व बच्चियों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लाई गई 14 वर्षीय नाबालिग को बरामद करने के साथ ही महिला सहित गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
   
पुलिस लाइन के सभागार में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि  14 वर्षीय  किशोरी को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बहला फुसला कर लाया गया है। जिसे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेचकर उससे शादी कराये जाने की तैयारी है। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल, निरीक्षक राहुल चौहान के साथ ही प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस रामवीर सिंह, एसओजी प्रभारी दीपक राणा, थाना एचटीयू उप निरीक्षक दीपक कुमार ने कैला देवी चौराहा बहजोई से दिल्ली से लाई गई नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया।

 किशोरी को लाने वाले कप्तान सिंह व उसकी पत्नी विनीता ग्राम बसतोई थाना जरीफनगर जनपद बदायूं के साथ ही राम अवतार उर्फ अवतारी निवासी गांव लतीफपुर धीर थाना जुनावई, श्रीपाल निवासी चंदनकटी थाना कैला देवी को गिरफ्तार किया गया है। उनके दो साथी अभी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 5000 की नगदी व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ बहजोई थाने में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

20 हजार में बेचकर अधेड़ से करने जा रहे थे शादी
बहजोई। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने बताया कि वह नाबालिग लड़की को दिल्ली से बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा कर लाए थे। श्रीपाल के हाथ 20 हजार में लड़की को बेचा था। श्रीपाल लड़की को दोगुने रुपए में जैसा ग्राहक मिलता तो उसे बेच देता। जब तक वह लड़की को बेच पाते तब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अच्छी नौकरी दिलाने झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे
बहजोई। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि वह आसपास के राज्यों व जनपदों से नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लेते थे। बहुत सी लड़कियों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर फंसाते थे। जब लड़की उनके झांसे में आ जाती थी तो वह उसे बेच देते थे।

ये भी पढ़ें:- इजराइल ने दूसरे दिन गाजा शरणार्थी शिविर में रिहाइशी इमारतों पर किया हमला: हमास संचालित सरकार

संबंधित समाचार