अमरोहा: बुखार से बच्चे समेत दो की मौत, मिले डेंगू के 13 मरीज 

जनपद में कम नहीं हो रहा बुखार का कहर, मरीजों की बढ़ रही संख्या

अमरोहा: बुखार से बच्चे समेत दो की मौत, मिले डेंगू के 13 मरीज 

अमरोहा/रहरा/ बुरावली, अमृत विचार : जनपद में बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन बुखार से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है। मंगलवार को जिले में डेंगू के भी 13 मरीज मिले हैं। बुखार से पीड़ित बच्चे समेत दो लोगों की मौत हुई है। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

मुख्य चिकित्सकाधीक्षक प्रेमा पंत ने बताया कि मंगलवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सात मरीज टाईफाइड के मिले हैं। उनका कहना है कि डेंगू मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी इजरार के तीन वर्षीय पुत्र नूरेन को दो दिन से बुखार की शिकायत थी। परिजनों ने उसे हसनपुर में निजी चिकित्सक यहां भर्ती कराया था। सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जयतौली गांव के लोगों का कहना है कि गांव में लगभग 50 ग्रामीण बुखार से पीड़ित है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई शिविर नहीं लगाया। इसके अलावा गांव में कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव में शिविर लगाने की मांग की है।

उधर, गांव तरौली निवासी दिनेश कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिवार के लोगों ने पहले दिनेश का हसनपुर में ईलाज कराया। हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग दिनेश को मेरठ ले गए। मंगलवार को मेरठ में दिनेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें - अमरोहा: मौका मिलते ही शमी ने खुद को किया साबित, विश्व कप के दो मैचों में शमी ले चुके हैं नौ विकेट

ताजा समाचार

29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड
मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी: बच्चे की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे व पिंजड़ा...सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष : यूपी में बाघों की संख्या में इजाफा, दूधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव में पेट्रोलिंग ऐप से गश्त और 'बाघ मित्र' की शुरुआत 
कानपुर में ढाई साल के मासूम की हत्या करने वाली 'हत्यारिन बुआ' को उम्रकैद