हल्द्वानी: खेल महाकुंभ से खिलाड़ियों को मिलेगाा प्रतिभा दिखाने का मौका - राज्यपाल
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने खिलाड़ियों को मशाल सौंपकर खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ किया। इस खेल महाकुंभ का आयोजन जनवरी माह तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों से करीब 600 खिलाड़ी 16 प्रकार के खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे।
उत्तराखंड के 662 न्याय पंचायतों, 95 विकासखंडों और 13 जनपदों के खिलाड़ियों का इस खेल महाकुंभ में संगम होगा। इसमें 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं में मुकाबला होगा। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, जूडो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कराटे समेत अन्य 16 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया हैं। जबकि पहली बार दिव्यांगजन की ओपन महिला-पुरुष के बीच भी खेल आयोजित किए जाएंगे।
इधर गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है। पहाड़ की धरती से निकलकर यहां के खिलाड़ी ओलंपिक में उत्तराखंड का परचम लहरा सकते हैं। हमारे राज्य के खिलाड़ियों में हौसले की कमी नहीं है।
लेकिन संसाधन के अभाव के चलते उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। लेकिन आने वाले दिनों में हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिमय में अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिस तरह महाकुंभ में स्नान कर तन-मन की स्वच्छता होती है, उसी प्रकार खेल महाकुंभ से स्वस्थ्य प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश और राज्य का नाम रोशन करते आए हैं। यहां के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन मुहैया कराने के लिए खेल विभाग प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने की संभावना है। इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद मीणा, खेल निदेशक एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनक, लालकुआं डॉ. विधायक मोहन सिंह बिष्ट समेत कई लोग उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने खिलाड़ी को मशाल सौंपकर किया प्रतियोगिताओं का आगाज
खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर एनसीसी कैडेट ने राज्यपाल को स्टेडियम में मार्चपास्ट कर राज्यपाल को सलामी दी। इस दौरान राज्यपाल ने धावक चंद्रा चिनवाल को मशाल सौंपकर खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया। इधर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से मंच पर बैठे सभी अतिथिओं का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ राज्यपाल ने खेल महाकुंभ के आयोजन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
