PM मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलायी प्रतिज्ञा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

केवड़िया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता पर यहां उपस्थित लोगों को प्रतिज्ञा दिलायी। मोदी ने गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर स्थित एकता परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा ली तथा कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित लोगों को भी एकता की प्रतिज्ञा दिलायी।

ये भी पढ़ें - विपक्षी सांसदों के दावों के बाद सरकार ने दिए Apple Iphone मामले में जांच के आदेश 

यह प्रतिज्ञा इस प्रकार है: “ मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये समर्पित रहूँगा और इस संदेश को प्रत्येक देशवासी तक फैलाने का भी सम्पूर्ण प्रयास करूंगा। ” मोदी ने कहा, “ मैं यह प्रतिज्ञा देश की एकता की भावना से लेता हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव बनाया जा सका।

मैं सत्यनिष्ठा से अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने का संकल्प लेता हूँ। ” मोदी के नेतृत्व में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक यह प्रतिज्ञा ली।

ये भी पढ़ें - उद्धव ने केंद्र से कहा- संसद का विशेष सत्र बुलाकर मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान करें 

संबंधित समाचार