हल्द्वानी: उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। राज्य में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे ठंड भी बढ़ने के आसार हैं।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही इन जिलों में 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इधर हल्द्वानी में दिन के समय चटख धूप निकली। अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री रहा।
