हल्द्वानी: 7 नवंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, कॉलेज प्रशासन ने चुनाव के लिए शुरू की तैयारियां  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवंबर के पहले सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव का पूरा कार्यक्रम निपटा लिया जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 1 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 2 नवंबर को नामांकन के लिए प्रपत्रों की बिक्री होगी। 3 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन होगा। 4 नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। उसी दिन दोपहर एक बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नाम वापसी का मौका होगा।

6 नवंबर को कॉलेजों में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रसंघ प्रत्याशी अपने विचार रखेंगे। 7 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी। उसके बाद मतों की गिनती होगी और विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। प्राचार्य एनएस मेलकानी ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि छात्रसंघ चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ शांति के संग संपन्न हों। इधर महिला डिग्री कॉलेज में भी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं।

संबंधित समाचार