रुद्रपुर: पिता ने दामाद पर लगाया था पुत्री की हत्या का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना पुलिस ने रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल की आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रिंसिपल के फंदे से लटककर मौत की पुष्टि हुई है।
यहां बता दें कि दो दिन पूर्व रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ओमेक्स निवासी 37 वर्षीय पायल भारती पत्नी सुयोग भारती ने शुक्रवार रात अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। देर रात जब उसका पति सुयोग भारती घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने पत्नी को आवाज दी और कॉल किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। किसी अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो वह लटकी हुई मिली।
वहीं इस मामले में मृतका के पिता करनाल हरियाणा निवासी ज्ञान सिंह ने पंतनगर थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर दामाद पर पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
रिपोर्ट में फंदे से लटककर मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि आत्महत्या करने के क्या कारण रहे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पंतनगर थाना पुलिस टीम कर रही है। जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा।
