लखनऊ: बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर आई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की प्रतिक्रिया, एक्स पर लिखी यह बड़ी बात...
लखनऊ। बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे की मौत के बाद राजनीति गर्म हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीजेपी सरकार को घेरने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पहली प्रति क्रिया सामने आई है। बृजेश पाठक ने सबसे पूर्व तो बीजेपी नेताऔर पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर गहरा दुख जताया उसके बाद उन्होंने पीजीआई के डाइरेक्टर को कड़ी चेतावनी जारी की है।
डिप्टी सीएम ने हैक्स हैंडल पर लिखा- पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद मा० भैरों प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में @upgovt ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में निदेशक, पीजीआई को चेतावनी भी दी गई है।
पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद मा० भैरों प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में @upgovt ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो…
— Servant Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 30, 2023
यह भी पढ़ें; बहराइच: ट्रक चालकों के बीच हुई मारपीट में चली तलवार, एक युवक गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज
