भदोही: उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यालय के शिक्षक हुए सम्मानित
भदोही। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2022/23 मे राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा मे उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यालय के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं डाइट प्रवक्ता आगरा मनोज कुमार वार्ष्णेय के द्वारा राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में सत्र 2022-23 में जिन विद्यालय के पांच या उससे अधिक बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था।
उनके अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिन विद्यालय के 3 से 4 बच्चे सफल हुए थे । उन विद्यालय के अध्यापकों के लिए सम्बन्धित जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया। सम्पूर्ण प्रदेश के 351 विद्यालय के अध्यापकों को उक्त कार्यक्रम मे उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक माध्यमिक, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक विवेक कुमार ने मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भदोही जनपद से सी एस अमवांमाफी यादव बस्ती से विनोद कुमार, बड़वापुर से रामलाल सिंह यादव, उ.प्रा.वि. कुकरौठी से सुरेश प्रजापति, उ. प्रा. वि. कसियापुर से शीतलादीन,सी एस डभका से मानिक चंद पाल, चकसुन्दर से राजनारायण पाल, चकवीरा से विजय बहादुर, सारीपुर से अनुज सिन्हा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा से ज्योति कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:-आगरा: कतर में मृत्युदंड की सजा पाए आगरा निवासी संजीव गुप्ता के परिजन को उनके सकुशल लौटने का इंतजार
