हल्द्वानी: 15 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा विद्युत शवदाह गृह
हल्द्वानी,अमृत विचार। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में विद्युत शवदाह का चल रहे गृह निर्माण का निरीक्षण रविवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने किया। इसमें कार पार्किंग, शौचालय, पारंपरिक शैली की दीवार का सौंदर्यीकरण समेत अन्य बचे हुए कार्य को 15 नवंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए।
नैनीताल जिले के रानीबाग चित्रशिला घाट की मांग करीब दो दशक पुरानी है। 12812 वर्ग फीट भूमि पर 2.91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्युत शव दाहगृह अप्रैल माह तक बन कर तैयार होना था। लेकिन किन्हीं कारणों वश नहीं बना पाया।
लेकिन अब 15 नवंबर तक बन कर तैयार होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। हल्द्वानी समेत लालकुआं, कालाढूंगी, ओखलकांडा, भीमताल और आसपास के लोग शवों के अंतिम संस्कार के लिए रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट आते हैं। लंबे समय की कवायद के बाद अब विद्युत शवदाह गृह बन कर तैयार होने जा रहा है। इधर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि पार्किंग, टाईल्स समेत अन्य कार्य करीब पूरे किए जा चुके है, 15 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा जिसका लोकार्पण महापौर करेंगे।
