मध्यप्रदेश में आज नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन, शिवराज भरेंगे पर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। आज ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरेंगे।

भाजपा के अनुसार  चौहान दोपहर में लगभग दो बजे बुधनी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पहले वे सपरिवार अपने गृह गांव जैत पहुंचेंगे। वे जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे।

इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा करेंगे और वहां से बुधनी पहुंचेंगे। बुधनी  चौहान का परंपरागत क्षेत्र है और वे लगातार इसका प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। राज्य में सभी 230 क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा।

दोनों दल अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। कल 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और दो नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 

संबंधित समाचार