बरेली: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, सभी ब्लॉक की बीआरसी में आयोजित होगा कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार : निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को हिंदी, गणित आदि सभी विषयों में निपुण बनाया जा रहा है। बच्चों को विभिन्न विषयों में गुणवत्ता पूर्ण और रोचक तरीके से शिक्षा दी जा सके इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 6 से 10 दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में बीआरसी पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।
अधिकारियों के अनुसार शुरुआती चरण में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को गणित और हिंदी विषय को नवाचार व रोचक तरीके से पढ़ाने के बारे में बताया जाएगा। डायट प्राचार्य के नेतृत्व में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों की रोजाना की उपस्थिति भी दर्ज होगी। निपुण मिशन के अंतर्गत गणित और हिंदी विषयों में लर्निंग गैप को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से अभियान संचालित किया जाएगा।
शिक्षकाें के लिए हस्त पुस्तिका और बच्चों के लिए कार्य पुस्तिकाओं का विकास यूनिसेफ की ओर संयुक्त रूप से किया गया है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण योगेश कुमार ने बताया कि बच्चों की शिक्षा में और सुधार हो इसके लिए शासन की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास हो इसके लिए भी शिक्षकों को बताया जाएगा ।
ये भी पढ़ें - बरेली: करवाचौथ के लिए बाजार गुलजार...डिजाइनर प्लेट, छलनी और करवों की मांग
