अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन
अयोध्या, अमृत विचार। भरतजी की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर एक से नौ नवंबर तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय भरतकुंड महोत्सव के लिए रविवार को विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि कनक किड्स एकेडमी के प्रबंधक डॉ. संजय तिवारी व विशिष्ट अतिथि गिरीश पांडेय डिप्पुल, पूर्व प्रधान राम कुमार पांडे, केके मिश्रा, महंत रामसेवक दास ने भूमि-पूजन कर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की।
महोत्सव के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महोत्सव के संस्थापक सचिव अम्बरीष चंद्र पांडे ने बताया नौ दिवसीय महोत्सव में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्षता भरत कुंड महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक सभासद रामकृष्ण पांडे ने की।
इस अवसर पर जितेंद्र पांडे , विनोद पांडेय, बृजेन्द्र दूबे, बृजमोहन तिवारी, दुर्गेश पांडे, आचार्य राधेश्याम शुक्ल, आदि मौजूद रहे। इस मौके पर निकाली गई कलश यात्रा का प्रमुख आयोजक मांडवी मंच रहा। जिसमें प्रबंधक रीता तिवारी, माधवी पांडे, काजल पाठक, प्रियंका शर्मा, मंजू निषाद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें:-IND vs ENG मैच देखने इकाना पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जीतेगा INDIA
