रायबरेली में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में पकड़े गए दो सॉल्वर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज और फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे सॉल्वर

रायबरेली, अमृत विचार। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को दो सॉल्वर पकड़े गए। एक सॉल्वर अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। दोनों सॉल्वरों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सुबह की पाली में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान जितेंद्र कुमार पुत्र विनय यादव निवासी जौनपुर को एएसपी नवीन कुमार सिंह ने पकड़ लिया।  

cats01

जितेंद्र अपनी बुआ के लड़के अभिषेक यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जितेंद्र कुमार अपने बुआ के लड़के अभिषेक के अनुक्रमांक 01845786 पर परीक्षा देते पकड़ा गया। मामले की जानकारी मिलने पर सुरक्षा कार्यदायी संस्था इनोवेटिव व्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने गहन पड़ताल की। पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह बीटीसी की तैयारी कर रहा है तथा बुआ के लड़के के लिए परीक्षा दे रहा था। 

इसी तरह शाम को दूसरी पाली में फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक कॉलेज में दीपक निवासी थाना सरमेरा प्रांत बिहार को पकड़ा गया। यह  प्रमोद की जगह पर परीक्षा दे रहा था। इसे सीओ सिटी अमित सिंह ने पकड़ा। पूछताथ में दीपक ने बताया कि उसे प्रमोद ने फोन कर परीक्षा देने के लिए कहा था। इसके लिए उसे पांच हजार रुपये भी मिले थे। सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि साल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -World cup 2023: अमेरिका से भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे फैंस, कहा शर्मा जी के बेटे और शर्मा जी के जमाई जीतेंगे मैच

संबंधित समाचार