श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से होता जीव का उद्धार : आचार्य प्रदीप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र के मिनवापुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य प्रदीप मिश्रा ने श्रीमद्भागवत पुराण की कई कथाओं का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है।

इसका आयोजन करने वाला महान पुष्य का भागी होता है। विधायक रामचंद्र यादव, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राज कुमार दास, महंत राजेश तिवारी व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कथा व्यास आचार्य प्रदीप मिश्रा को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किया।  

वहीं भाजयुमो के जिला मंत्री शुभम तिवारी सहित परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगजीत मिश्रा, संजय अग्रवाल, पं. धर्मेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता शिवानंद मिश्रा, राजेश मिश्रा, शुशांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: केरल में हुए धमाके के बाद अलर्ट मोड पर यूपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दिया यह बड़ा आदेश

 

संबंधित समाचार