PET Exam : सुल्तानपुर में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी
सुल्तानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन रविवार को प्रथम पाली में एक अभ्यर्थी अनुचित सामग्री ( ब्लूटूथ डिवाइस) के साथ पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक ने उसे रिस्टीकेट करते हुए आयोग को सूचना दे दी है।
बताते चलें कि जिले के 16 केंद्रों पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कराई जा रही है। रविवार की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में राणा प्रताप पीजी कॉलेज में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मड़ियाहूं जिला जौनपुर रोल 00094338 कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ा गया। केन्द्र व्यवस्थापक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डीके त्रिपाठी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आयुष सिंह यादव को अनुचित साधन प्रयोग में रिस्टीकेट कर आयोग को सूचित कर दिया है।
इसी सेंटर पर शनिवार को दूसरी पाली में वास्तविक अभ्यर्थी अनुराग सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर की जगह प्रमोद कुमार मझगवा बिहार को परीक्षा देते पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया था।
ये भी पढ़ें -सीएम योगी का मिर्जापुर दौरा कल, तैयारियों में जुटा प्रशासन
