सतीश मिश्रा के नाती को पीटने वाली शिक्षिका के कल दर्ज होंगे बयान
लखनऊ, अमृत विचार। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के नाती और यूपी बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्र के पुत्र की पिटाई मामले में लॉ-मार्टिनियर ब्वायज कॉलेज की पीटी शिक्षिका संगीता सहाय के बयान पुलिस सोमवार को दर्ज करेगी। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि गोमतीनगर थानाक्षेत्र के सृजन विहार कॉलोनी निवासी परेश मिश्र ने गौतमपल्ली थाने में पीटी शिक्षिका संगीता सहाय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की ला-मार्टिनियर ब्वायज कॉलेज की दोपहर पीटी शिक्षिका ने पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे रेयांश की छड़ी से पिटाई की थी। शिक्षिका की पिटाई से सहमा बेटा स्कूल नहीं जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की गई। रविवार को इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्डकप मैच के मद्देनजर पुलिस तैयारियों व्यस्त रहेगी। इस वजह से पीटी शिक्षिका संगीता सहाय के बयान दर्ज नहीं किए जा सके। अब सोमवार को पीटी शिक्षिका के बयान दर्ज किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें -चुनावी मोड में आई सपा, कल लखनऊ में निकालेगी PDA पदयात्रा
