UPSSSC PET EXAM: पीईटी एग्जाम का आज दूसरा दिन, सुबह 10 बजे से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा
लखनऊ। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आज दूसरा दिन है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। ये परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। हर शिफ्ट में 5 लाख 1 हजार 884 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी तो वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। पीईटी इग्जाम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी गई है।
बता दें कि पहले दिन शनिवार को 38 साल्वर (मुन्नाभाई) पकड़े गए थे। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में शनिवार को उन्नाव बांदा अलीगढ़ प्रतापगढ़ वाराणसी और प्रयागराज से कई मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए थे। इन सभी को एसटीएफ ने धर दबोचा था। एसटीएफ के हत्थे चढ़े यह सभी आरोपित दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। इतना ही नहीं कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते हुए एसटीएफ ने आरोपितों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि कल हुई परीक्षा में अलग-अलग जिलों से टोटल करीब 38 मुन्नाभाई गिरफ्तार किये गये थे।
यह भी पढ़ें: सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी, कई कार्यक्रमों में लेंगी भाग
