बरेली: सुधार और परास्नातक परीक्षा 84 केंद्रों पर कल से होगी शुरू
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक सुधार परीक्षा और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर रही हैं। परीक्षा के लिए अलग-अलग जिलों में 84 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: विकास कार्यों में झोल...जनप्रतिनिधियों ने खोली सिस्टम की पोल
