वाराणसी : रास्ते के विवाद में महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। जिले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने खुद को आग लगा ली। उसने माचिस जलाकर साड़ी में आग में लगाई। साड़ी में आग लगते ही चंद सेकंड में पूरे शरीर में आग लग गई। जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने आग बुझाई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना का वीडियो प्रदर्शन के लिए उपयुक्त नहीं है और अमृत विचार समाचार के सभी मानकों का पालन करते हुए इसे नहीं दिखा रहा है। 

पीड़ित महिला का नाम पार्वती यादव (50) बताया गया है है। वह कारखियाव गांव में रहती है। पूरा विवाद बस्ती में सार्वजनिक रास्ते को लेकर है। विवाद कई दिनों से चल रहा था। इस रास्ते की जमीन को पार्वती यादव का परिवार अपनी बताता है। परिवार ने आसपास के लोगों का इस रास्ते से निकलना बंद कर दिया था। इसके बाद गांव में पंचायत हुई। इसमें सहमति बनी कि रास्ते का इस्तेमाल सभी लोग करेंगे। 

शनिवार को कुछ ग्रामीण इसी रास्ते से निकले तो महिला पार्वती यादव और परिवार ने आपत्ति जताई। कहा कि यहां से खड़ंजा या कोई सड़क नहीं बनेगी। यह जमीन हमारी है। इस पर आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने पंचायत में तय हुई बात का हवाला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान पार्वती अचानक चिल्लाते हुए घर से निकली। उन्होंने माचिस से साड़ी में आग लगा ली। आग लगते ही साड़ी जलने लगी और देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पार्वती के परिजन उसे बचाने को दौड़े लेकिन वह भी आग में झुलस गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग में महिला का दाहिना हाथ और पीठ बुरी तरह झुलस गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को बुलाया गया। महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ।

प्रशासनिक अफसर और पुलिस भी मौके पर मौजूद 
महिला के आग लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम, डीएसपी मौके पर पहुंच गए। राजस्व की टीम को मौके पर बुलाया गया। फूलपुर पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

उधर, ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने आग रास्ते की मांग कर रहे लोगों पर लगाई है। ग्रामीणों ने खुद के बचाव के लिए पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद महिला के आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के मंहत राजू दास, कहा- 'बाबर भक्तों को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे...'

संबंधित समाचार