रुद्रपुर: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
रुद्रपुर, अमृत विचार। कम उम्र में अपराध का रास्ता अपनाते हुए पीलीभीत के रहने वाले तीन अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 16 बाइकें भी बरामद की हैं। गिरोह के सदस्यों ने बाइकों की चोरी उत्तर प्रदेश और रुद्रपुर इलाके से की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
शनिवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना इलाके में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर जब तफ्तीश की गई तो घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
जब पुलिस ने सुरागरसी शुरू की तो पाया कि तीन युवक जो कि पीलीभीत इलाके के रहने वाले हैं और ट्रांजिट कैंप स्थित एक ब्लॉक में किराए के मकान में रहते हैं। इसी दौरान 28 अक्टूबर को खबर मिली कि संदिग्ध युवक पुन ट्रांजिट कैंप इलाके में देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने किच्छा बाईपास मार्ग स्थित मोदी मैदान के समीप चेकिंग अभियान शुरू किया तो तीनो आरोपी एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया और पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पौटा कलां जिरनीया ललौरी खेड़ा बरखेड़ा पीलीभीत निवासी मुकेश राम, ग्राम बरादूनवा अंटागौटिया थाना अमरिया पीलीभीत निवासी धर्मपाल और वार्ड-चार बीएसएनएल टावर के समीप माधोटांडा पीलीभीत बताया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने श्मशान घाट स्थित गन्ने के खेत से 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका सरगना धर्मपाल है। ए ब्लॉक में किराए पर रहने के दौरान वे बाइकों को चुरा लेते थे और गोपनीय स्थान पर छिपाने के बाद मौका पाकर उसे हरियाणा, पंजाब और यूपी ले जाकर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
