इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत : मार्कस ट्रेस्कोथिक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि विश्व कप में अब तक असफल रहे उनके बल्लेबाजों को परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत है। इंग्लैंड के बल्लेबाज अभी तक भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में नाकाम रहे हैं तथा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे स्थानों पर जहां अन्य टीमों ने बड़े स्कोर बनाए, वहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नाकामी हाथ लगी। 

ट्रेस्कोथिक से भारत के खिलाफ होने वाले मैच के पूर्व पत्रकारों द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाकामी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवरों की हमारी क्रिकेट में बदलाव आया है और वह बेहतर हो गया है। हमें किस तरह से बल्लेबाजी करनी है इसको लेकर हमारा नजरिया बदल गया है और हम हमेशा सकारात्मक बने रहने का प्रयास करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं। हम जितना परिस्थितियों को समझते हैं उसके अनुसार विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। हमने कई बार ऐसा किया है।’’ ट्रेस्कोथिक ने कहा,‘‘अभी हम निरंतर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। सभी खिलाड़ी परिस्थितियों का आकलन करके सही विकल्प का चुनाव कर रहे हैं और फिर उसके अनुसार स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में मैच विजेताओं की कमी नहीं है और उनमें अधिकतर को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है। इसके बावजूद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ट्रेस्कोथिक ने कहा,‘‘हमारे खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। मेरा मानना है कि आप हमेशा सीखते रहते हैं और आपको हमेशा भिन्न परिस्थितियों में खेलना होता है। धीमे विकटों पर खेलना हमारे लिए हमेशा चुनौती रही है।’’ 

उन्होंने यहां की पिच के बारे में कहा,‘‘मैंने अभी तक यहां पिच नहीं देखी है, यह टर्न ले सकती है, यह धीमी हो सकती है लेकिन इससे उन खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा जिन्हें जनवरी में टेस्ट मैच खेलने के लिए यहां का दौरा करना है।’’ भारत के खिलाफ उसकी धरती पर विश्व कप मैच खेलने के बारे में ट्रेस्कोथिक ने कहा,‘‘भारत के खिलाफ उसकी धरती पर विश्व कप में खेलना इस खेल के लिए विशेष होता है। आप जानते हैं कि बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद होंगे और माहौल शानदार होगा। हम इस तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।’

ये भी पढ़ें : AUS vs NZ : ट्रेव‍िस हेड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेल‍िया ने न्यूजीलैंड को दिया बड़ा टारगेट

संबंधित समाचार