रुद्रपुर: नकाबपोशों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। ग्राम रायपुर में एक युवक पर कुछ नकाबपोशों ने धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मृत समझकर छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात साढ़े 10 बजे उसका बेटा राज सिंह घर से कुछ ही दूरी पर दोस्त का इंतजार कर रहा था कि अचानक नकाब पहनकर बिंदु खेड़ा निवासी रिंपू सिंह उर्फ रिंपी अपने साथियों के साथ पहुंचा और अचानक घेरकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसका बेटा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
आरोप था कि हमलावरों ने तमंचे की बट से भी कई प्रहार किए और जेब में रखा मोबाइल भी लूटने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में घायल हो जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत में काफी सुधार है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
