मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री कार्यालय के लिए मंगलवार को वकीलों की कलमबंद हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को बार एसोसिएशन हाल में हुई। इसमें कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय को स्थापित करने की मांग अधिवक्ताओं ने की। रजिस्ट्री कार्यालय को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता मंगलवार 31 अक्टूबर को कचहरी में कलमबंद हड़ताल पर रहकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय का संचालन वापस कलेक्ट्रेट परिसर में कराने की रणनीति बनाई। नाराजगी जताई कि अधिवक्ताओं की रजिस्ट्री ऑफिस को वापस लाने की मांग पर शासन- प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों के भी रुचि न लेने पर सभी नाराज दिखे।

 बैठक का संचालन कर रहे एसोसिएशन के महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह विडंबना है कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थान होने के बाद भी अनावश्यक रूप से कई लाख रुपए सालाना किराए की बिल्डिंग पर खर्च किया जा रहा है। इससे शासन पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। बार एसोसिएशन ने इस प्रकरण पर पुनः प्रयास करने का निर्णय लिया है।

 यह भी तय किया गया की रजिस्ट्री कार्यालय को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता मंगलवार 31 अक्टूबर को कचहरी में कलमबंद हड़ताल पर रहकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने की। बैठक में सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, देशराज शर्मा,मनीष प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, सलीम अहमद, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह,राम पांडे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गन्ना किसानों को समस्या समाधान के लिए नहीं लगानी होगी विभाग की दौड़

संबंधित समाचार