किच्छा: कार से टकरा गई बाइक..तों गुंडई पर उतर आए पिता-पुत्र, छीन ली युवक की बाइक, मांगने लगे पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में स्विफ्ट कार से बाइक टकराने के मामूली विवाद में कार सवार पिता पुत्र ने बाइक चालक से गाली गलौज कर पैसे की डिमांड की। आरोप है कि 5 हजार रुपए की डिमांड पूरी न होने के बाद आरोपी पिता पुत्र बाइक सवार को धमकाते हुए जबरन उसकी बाइक छीन कर अपने साथ ले गए।

पीड़ित बाइक स्वामी की शिकायत पर पुलभट्टा पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज  करने के बाद  आरोपी पिता पुत्र को दबोच लिया। पुलिस ने लूटी गई मोटर साइकिल तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस ग्राम भंगा मोहम्मद गंज, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार पुत्र बालक राम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा  कि उसकी बहन पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम दोपहरिया में रहती है और वह अपनी बहन के साथ रहकर सितारगंज की एक सरिया फैक्ट्री में नौकरी करता है। पीड़ित के अनुसार 26 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह अपने घर अमरिया से बहन के घर ग्राम दोपहरिया आ रहा था कि इसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार  संख्या यूपी 27 बी डी 2238 के साथ उसकी स्प्लेंडर बाइक की मामूली रूप से टकरा गई।

घटना के बाद स्विफ्ट चला रहे व्यक्ति ने उसकी बाइक को रोक कर 5 हजार रूपए की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और जबरन उसकी मोटर साइकिल छीनकर सितारगंज की ओर ले गए।

पीड़ित बाइक स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में  थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मामले की विवेचना उप निरीक्षक प्रताप सुयाल को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच  करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक छीनकर सितारगंज की तरफ जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी तथा बाइक चलाने वाले आरोपी की पहचान देवांश गुप्ता के रूप में हुई। टीम द्वारा करीब 40 सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने के बाद थाना खटीमा पुलिस की मदद से मोहल्ला दाताहंज, तिलहर, थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर निवासीगण आरोपी पंकज गुप्ता एवं उसके पुत्र देवांश गुप्ता को पीलीभीत रोड खटीमा से पकड़ लिया और लूटी गई मोटर साइकिल तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार  को बरामद कर कब्जे में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ उप निरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल, पुलिस कर्मी धर्मवीर सिंह, फिरोज खान, महेंद्र सिंह शामिल रहे।।

संबंधित समाचार