मुरादाबाद : अस्थायी स्टैंड से चलेंगे बसें, चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तीन अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं। महानगर के तीनों मार्ग पर बने परीक्षा केंद्रों के पास अस्थायी बस स्टैंड पर बसें खड़ी रहेंगी। शनिवार और रविवार को परीक्षा के चलते चालकों- परिचालकों का दो दिन के लिए अवकाश रद कर दिए।
पीईटी परीक्षा के लिए 394 नियमित और 284 अनुबंधित बसें मिलाकर पूरे परिक्षेत्र में 678 बसों को रोडवेज प्रबंधन ने ऑनरोड कर दिया है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक अस्थायी बस स्टैंड बनाए गए हैं। जिसमें कांठ रोड पर नई तहसील मार्ग किले के पीछे, दूसरा दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस और लाकड़ी फाजलपुर चौराहे पर, संभल, चंदौसी, इस्लामनगर, बहजोई व बदायूं से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए हनुमान मूर्ति तिराहे पर अस्थायी स्टैंड बनाया गया है।
मुरादाबाद डिपो के एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुबह 4 बजे से ही रोडवेज की सेवाएं दी जाएंगी। परीक्षा की दोनों पालियों में छुट्टी से आधा घंटा पहले बसों को अस्थायी स्टैंड पर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 9 नवंबर को होगी संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक
