हल्द्वानी: कल से शुरू होगा सभ्यता और संस्कृति का त्योहार 'जोहार महोत्सव'

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुनस्यारी की जोहारी संस्कृति, विशिष्ट वेशभूषा, खानपान, गायन और वादन की झलक शनिवार को हल्द्वानी में नजर आयेगी। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में वाद्य यंत्रों व आकर्षक झांकियों के साथ जोहार महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा।

शुक्रवार को जोहार जनमिलन केंद्र में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पांगती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को सुबह 11 बजे मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला करेंगे। उद्घाटन से पूर्व जोहार जनमिलन केंद्र से कार्यक्रम स्थल तक पारंपरिक वेशभूषा में रं और शौका समाज की झांकी निकाली जायेगी।

दिन में गोष्ठी, कविता लेखन, क्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गित्यार, पेंटिंग, कुमाऊंनी बोली में निबंध, भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा मेले में कुटीर उद्योग, जड़ी बूटी प्रदर्शनी व शौका व्यंजनों के 60 स्टॉल लगाए जाएंगे। वार्ता के दौरान संरक्षक गजेंद्र सिंह पांगती, महासचिव धीरेंद्र सिंह पांगती, सांस्कृतिक सचिव नवीन सिंह टोलिया, कार्यक्रम संयोजक कैलाश धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

30 को होगा लोक गायन प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले
सांस्कृतिक सचिव नवीन टोलिया ने बताया कि 30 अक्टूबर को राज्य स्तरीय लोक गायन प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले होगा। इससे पूर्व विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार व लोक कलाकार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

यह कलाकार देंगे प्रस्तुति
लोक गायक ललित मोहन जोशी, इंदर आर्या, माया उपाध्याय, मीना राणा, गोविंद दिगारी, राकेश खनवाल, आरजे काव्या, जितेंद्र तोमक्याल, रोहित चौहान आदि।

 देखें वीडियो :   कल से शुरू होगा सभ्यता और संस्कृति का त्योहार जोहार महोत्सव

संबंधित समाचार