रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप में खौफ के साए में जी रहा जितेंद्र का परिवार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में एक परिवार ऐसा है जो पिछले दो दिनों से खौफ के साए में जीने को विवश है। पीड़ित का आरोप था कि कुछ दबंग कई बार हथियारों से लैस होकर उसके घर की दहलीज पर आकर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। जिस कारण जहां परिवार खौफजदा है। वहीं उसने काम पर आना जाना भी बंद कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी गोल मडयैया निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 19 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे वह अपनी बाइक से मामा प्यारे लाल व उनके दोस्त अरविंद सिंह के साथ शादी समारोह में गांव पईपुरा जा रहा था। रास्ते में खेड़ा बस्ती के रहने वाले अजय पाल ने उसे देख लिया था।
आरोप था कि 24 अक्टूबर की दोपहर को साढ़े तीन बजे वह अपने घर पर था। अचानक आरोपी का फोन आया और अभद्रता करने लगा और बोला कि रास्ते में जाते वक्त मुझे देखा। जब मैने इंकार किया तो धमकी दी कि जब भी तू कंपनी जाएगा तभी कंपनी गेट पर तुझे जान से मार दूंगा।
आरोप था कि उसी शाम साढ़े छह बजे आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे व धारदार हथियार लेकर घर की दहलीज तक आया और गाली गलौज करते हुए पुन: परिवार सहित जान से मारने की धमकी देना लगा। जिसके बाद से ही पूरा परिवार खौफजदा हो गया और वह पिछले दो दिन से डर के चलते कंपनी भी नहीं गया। पीड़ित ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
