रुद्रपुर: बदमाश अमन शर्मा मौत प्रकरण में आया नया मोड़, पत्नी ने करवाई रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। जून माह में चौमंजिला इमारत से खिड़की की भागने की कोशिश करने पर अमन शर्मा मौत प्रकरण में नया मोड़ आया है। जहां मृतक की पत्नी ने एक आरोपी पर पति को मुकदमे में बचाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ऐंठने और दो लाख रुपये नहीं देने पर पुलिस से एनकाउंटर करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप था कि बार-बार मिल रही पुलिस एनकाउंटर की धमकी से भयभीत होकर उसके पति की खिड़की से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बताते चलें कि जून माह 2023 में किंग्स टावर कॉलोनी की चौमंजिला इमारत की खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करने पर बदमाश प्रवृति के अमन शर्मा की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था। उस वक्त पुलिस ने देर रात को उसके घर पर दबिश दी थी, क्योंकि आरोपी पर संगीन अपराध में मुकदमा पंजीकृत था।
उसी अमन मौत प्रकरण में नया मोड़ आया और मूल रूप से खटीमा व हाल निवासी किग्स टावर की रहने वाली मृतक की पत्नी मनीषा कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि एलायंस कॉलोनी के रहने वाले मनीष वर्मा ने उसके पति को मुकदमे से बचाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये लिए थे और बाद में कोर्ट स्टे की आड़ में पुन: दो लाख रुपये की मांग करने लगा। रकम नहीं देने पर पुलिस द्वारा एनकाउंटर करवाने की धमकी देनी शुरू कर दी थी।
आरोप था कि 27 जून 2023 की शाम सात बजे आरोपी ने दबंगई के बल पर कार संख्या यूके-06 एएल-7670 को छीन ली और कुछ ही देर में पुलिस की दबिश और एनकाउंटर होने की फोन पर धमकी दी थी। कुछ ही देर में दरवाजे पर दस्तक होने के कारण पति अमन शर्मा भयभीत हो गया और चौमंजिला इमारत की खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। मगर पैर फिसलने के कारण नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई।
पीड़िता का आरोप था कि आरोपी मनीष द्वारा बार-बार एनकाउंटर की धमकी देने और मुकदमे से बचाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने का कारण ही उसकी पति की मौत की वजह बनी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
