शक्तिफार्म: ग्रामीणों व पीड़ित के परिजनों ने लगाया पुलिस पर हिलावली का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शक्तिफार्म, अमृत विचार। 17 अक्टूबर को ग्राम सभा रुदपुर के जयंत नगर निवासी दो युवकों में हुई मारपीट के मामले में बुरी तरह से घायल युवक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने कार्यवाही के नाम पर चौकी पुलिस पर हीला हवाली का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। जबकि चौकी प्रभारी का कहना है कि मुकदमा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।
 
ग्राम सभा रूदपुर अंतर्गत जयंत नगर निवासी दीपांत कविराज पुत्र सुकुमार कविराज एवं प्रदीप गोलदार पुत्र प्रभास गोलदार के मध्य 17 अक्टूबर को कहासुनी हुई थी एवं कहासनी मारपीट में तब्दील हो गई थी। जहां पर दीपांत कविराज ने मोटरसाइकिल के लोहे के शौकर से प्रदीप गोलदार पर ताबड़तोड़ बार किया जिससे उसका जबड़ा टूट गया एवं दोनों पैरों व कमर में भी गंभीर चोटे आई। गंभीर अवस्था में प्रदीप गोलदार का इलाज अभी भी सितारगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
 
19 अक्टूबर को प्रदीप गोलदार की पत्नी बबिता गोलदार ने आरोपी दीपांत कविराज के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी। पीड़ित प्रदीप गोलदार के परिजनों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यवाही की मांग को लेकर वह कई बार चौकी पहुंचे परंतु पुलिस कार्यवाही के नाम पर हीला हवाली करती रही। जब पीड़ित परिवार व ग्रामीण कई बार चौकी पहुंचे तो घटना के 9 दिन बाद 26 अक्टूबर को आरोपी दीपांत को पुलिस ने हिरासत में लिया। पीड़ित के परिजनों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
 
गुरुवार को पीड़ित के परिजन व ग्रामीण चौकी पहुंचकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ धाराओं में परिवर्तन की मांग की परंतु चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने कहा कि मारपीट के आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान प्रधान पति प्रशांत मंडल, पूर्व ग्राम प्रधान संजय बाछाड़, जिला पंचायत सदस्य पति रविंद्र सिंह, मनोज सरकार, रतन गोलदार, जगदीश सिंह, सरस्वती बाला, बबीता गोलदार समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

संबंधित समाचार