बहराइच: मां के हत्यारोपी पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल, मां को डंडे से बुरी तरीके से घायल करके हो गया था फरार!

बहराइच: मां के हत्यारोपी पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल, मां को डंडे से बुरी तरीके से घायल करके हो गया था फरार!

बहराइच। जिले के पौंडा गांव निवासी महिला की उसके बेटे ने डंडे से पिटाई कर दी थी। जिसमें महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंडा के मेढ़किहा निवासी कुन्नी देवी के पुत्र विरेन्द्र पुत्र होली और उसके बड़े भाई से गुरुवार को विवाद हो रहा था।

विवाद में मामले को शांत कराने के लिए मां कुन्नी देवी पहुंच गई। बेटे विरेंद्र ने मां पर हमला कर दिया। डंडे से हमले में मां को गंभीर चोटें लगीं। जिससे महिला की मौत हो गई और। पुलिस ने मृतक महिला के बड़े पुत्र हीरालाल की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।

एसपी प्रशांत वर्मा ने गांव का दौरा कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि उप निरीक्षक विजय कुमार, सिपाही विकास सिंह, अशोक तिवारी और गणेश पाण्डेय की टीम ने आरोपी बेटा विरेंद्र को मेढ़किया से बलईगाव जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमले में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सगाई से पहले पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

ताजा समाचार

मुरादाबाद: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज
संभल हिंसा में शामिल दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली के बटला हाउस में छिपे थे आरोपी
पीलीभीत: आतंकियों के मददगार ने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, दौड़कर पकड़ा...भेजा जेल 
अयोध्या में सीएम योगी की सौगात, 100 करोड़ रुपये की लागत से सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'
पीलीभीत: आईलेट्स संचालक पहुंचा कोतवाली, बोला- मुझे मारने आए थे आतंकी, पुलिस को सुनाई आपबीती