Israel Hamas War : गाजा पर इजराइली हमलों में 50 बंधकों की मौत, हमास ने किया दावा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गाजा। गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 50 इजरायली बंधक मारे गए है। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अल कसम ने एक प्रेस बयान में अधिक विवरण दिए बिना कहा कि ''गाजा पट्टी को निशाना बनाकर की गई तीव्र इजरायली बमबारी में 50 बंधकों की मौत हो गई।''

हमास ने सोमवार को मिस्र और कतर द्वारा किए गए संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों के बाद, गाजा में बंधक बनाई गई दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा कर दिया। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। संघर्ष में इजरायल में कम से कम 1,400 लोग और गाजा में 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

मध्यपूर्व संघर्ष पर इजरायल-रूस वार्ता जारी- अलेक्जेंडर बेन
येरूशलम। इजरायल और रूस की स्थिति मध्य पूर्व संघर्ष पर हमेशा मेल नहीं खाती है, लेकिन दोनों पक्षों में निकट संपर्क और बातचीत जारी हैं। मॉस्को में इजरायली राजदूत अलेक्जेंडर बेन ज़वी ने यह बात कही है। जवी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न पदों पर रूसी पक्ष के साथ हमारी अभी भी असहमति है। लेकिन हमारे करीबी संपर्क हैं, हम अक्सर मिलते हैं।'' उन्होंने कहा, उनका मंत्रालय इजरायल में रूसी राजदूत के साथ निकट संपर्क में है। राजदूत ने कहा, ''हम एक-दूसरे के प्रति बदलते नजरिए पर बात करते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि यह बातचीत का हिस्सा है।

 उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया, पड़ोसी इजरायली समुदायों में 200 से अधिक लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया। इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों के घर गाजा की पूरी नाकाबंदी का आदेश दिया और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी। संघर्ष बढ़ने के कारण दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और घायल हुए।

ये भी पढ़ें : अमेरिका ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले किए 

 

संबंधित समाचार