प्रयागराज: अतीक के गुर्गों का आतंक कायम, घोड़े से पहुंचा आबिद प्रधान, किसान पर चलाई गोली
प्रयागराज/ कौशाम्बी, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद भी उनके गुर्गो और करीबियों की दबंगई कायम है। उनका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवाऱ को एक नया मामला सामने आया है। जहां अतीक के गढ़ मारिया डीह में खेत को कब्ज़ा करने के लिए गुर्गे कछार में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे और खेत के मालिक को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। मौके पर फायरिंग भी की। मामले में पीड़ित भी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती क्षेत्र के मरियाडीह निवासी मोहम्मद अरकम ने आरोप लगाया है कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गे आबिद प्रधान उसके भाई व अन्य उसकी जमीन ओर कब्जा करना चाहते है। गुरुवाऱ को आबिद कई लोगो के साथ कछार के खेत में घोड़े से पहुंचकर पहले बंदूक की बट से मारा और फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दिया। घटना के बाद सभी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
पीड़ित अकरम ने तहरीर देते हुए अतीक के गुर्गों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं। उसने आबिद प्रधान और आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मारपीट करने और जमीन न लिखने पर जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराने कि तहरीर दी है। पीड़ित के मुताबिक एक दिन पहले भी मारपीट की थी, जिस मामले में पुलिस को तहरीर गई गयी थी। पुलिस ने 0196/ 2023 के तहत धारा 323,504 ,506, 427 की रिपोर्ट दर्ज किया है। मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में जनरेटर बंद! अंधेरे में हो रहा महिलाओं का इलाज और प्रसव
