कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है। इस सीट से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची- pic.twitter.com/ABxv5yLkhI
— Congress (@INCIndia) October 26, 2023
सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, देवली-उनियारा से हरीशचंद्र मीणा सीकर से राजेंद्र पारीख, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाह तथा करौली से लखन सिंह मीणा को टिकट दिया गया है। शोभा रानी भाजपा की विधायक रही हैं और वह हाल ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कांग्रेस ने गत रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। अब तक पार्टी के कुल 95 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें- 'चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए...', लालू प्रसाद यादव ने साधा निशाना