लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक से की मुलाकत, मिला अश्वासन
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात की। इस पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश और महामंत्री अतुल मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात के दौरान कर्मचारियों की समस्या रखी। जिसमें कैशलेस इलाज के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और प्राइवेट चिकित्सालय जो आयुष्मान में सूची बध है उनकी सूची जारी करने की मांग की गई।
साथ ही बायोमेट्रिक हाजिरी में संगठनों के पदाधिकारी को बैठक व भेंट के लिए जाने पर उसमें छूट प्रदान करने, वेतन विसंगतियां कैडर पुनर्गठन रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नतियां एक माह में पूरी कराने की अपील की। इसके अलावा सिंचाई, व्यापार कर तथा अन्य लंबित सेवा नियमावलियां तत्काल प्रख्यापित की जाए।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमित नौकरियों में वेटेज देने की नियमावली जारी की जाए। इतना ही नहीं एसजीपीजीआई में फ़िजियोथेरेपिस्ट पद की शैक्षिक अर्हता परास्नातक से हटाकर ग्रेजुएट करने के उपरांत ही नियुक्ति की जाने और पूर्व में जारी विज्ञापन को तत्काल निरस्त किये जाने की मांग उठाई है।
यह भी पढे़ं : लखनऊ : SGPGI के प्रो. राज कुमार बोले- न्यूरोसर्जरी विभाग का अनुसरण कर रही दुनिया
