रायबरेली: बड़े भाई की मंगेतर से हुआ इश्क तो छोटे भाई ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरी दास्तां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सलोन/रायबरेली। क्षेत्र के बेवली गांव में एक हफ्ते पूर्व फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक की मौत आत्महत्या नहीं थी, बल्कि उसके सिर पर डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया था। यह साजिश किसी और की नहीं बल्कि मृतक युवक के सगे भाई ने ही की थी। 

आरोपित युवक अपने भाई की होने वाली पत्नी के प्यार में पागल था। जिसको लेकर वरदात को अंजाम दिया गया। सलोन कोतवाली अंतर्गत बेवली गांव निवासी रितिन (21) का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में 19 अक्टूबर को घर से दूर स्थित एक बाग में चिलवल के पेड़ से लटकता पाया गया था। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता दयाराम गौतम ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

गुरुवार को घटना का अनावरण करते हुए कोतवाली प्रभारी श्यामकुमार पाल ने बताया कि मृतक रितिन के छोटे भाई ननकू उर्फ लल्लन पूरी घटना को अंजाम दिया था। पीएम रिपोर्ट में सिर मे चोट का जिक्र हुआ था। कोतवाल ने बताया कि मृतक की शादी उमरी निवासी लड़की के साथ तय थी।जल्द ही दोनो की शादी होने वाली थी।

वहीं अभियुक्त लल्लन भी अपनी होने वाली भाभी को प्यार में पागल था। मृतक की मंगेतर और उसके देवर लल्लन के बीच घण्टो मोबाइल से बातें होती रहती थी। इस बात की जानकारी उसके बड़े भाई को हो गई थी। दोनों में इस बात को लेकर बहस भी हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पूरी घटना का राजफाश हुआ है।

सीओ बंदना सिंह के मुताबिक 17 अक्टूबर की शाम शौच करने के बहाने लल्लन अपने बड़े भाई रितिन को बेवली गांव स्थित दिघिया तालाब के निकट ले गया।इसके बाद डंडे से उसके सिर पर कई वार किये ,जिससे वह बेहोश हो गया। वहीं पर पास  पड़ी रस्सी से उसका गला घोंट कर उसने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी।

घटना में किसी को हत्या का संदेह ना हो, इसके लिए घटना में प्रयुक्त रस्सी से फंदा बनाकर शव को चिलवल के पेड़ पर लटका दिया। जिससे देखने वालों को मामला आत्महत्या का प्रतीत हो। पुलिस इस हत्याकांड में मृतक की  मंगेतर शामिल है या नही इसकी जांच पड़ताल कर रही है।घटना में प्रयुक्त डंडे को बरामद करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाई देख रहा था रिश्ता, लेकिन बदनामी से परेशान बहन ने फंदा लगाकर दी जान, जानें मामला

संबंधित समाचार