हल्द्वानी: दवा का बिल मांगने पर स्टोर संचालक को पीटा, नारेबाजी
हल्द्वानी, अमृत विचार। दवाओं के थोक विक्रेता के पास दवा खरीदने गए एक मेडिकल स्टोर के संचालक को दुकान मालिक और उसके भाई ने बुरी तरह पीट डाला। घटना से नाराज दवा व्यापारी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मुनगली गार्डन निवासी रोहित गुप्ता ने बताया कि उनका लालकुआं में मेडिकल स्टोर है। 22 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे दवा लेने भोलानाथ गार्डन स्थित दवाओं की होलसेलर की दुकान गए थे। यहां उन्होंने 890 रुपये की दवा खरीदी और उसका बिल मांगा। जिस पर थोक विक्रेता ने अभद्रता शुरू कर दी।
गलत लहजे में बातचीत करते थोक विक्रेता ने बिल थमा दिया। थोक विक्रेता के व्यवहार से नाराज रोहित ने दवा और बिल वहीं छोड़ दिया। इस पर थोक विक्रेता और उसके भाई ने रोहित से मारपीट व गाली-गलौज कर दी। कोतवाली पहुंचे रोहित ने बताया कि वह पार्षद मनोज गुप्ता के भतीजे भी हैं। जिसके बाद पार्षद व व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी की।
भोलानाथ गार्डन के पार्षद मनोज गुप्ता, व्यापार मंडल व फुटकर दवा विक्रेताओं ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, मुन्ना, मनोज गुप्ता, व्यापारी नेता योगेश शर्मा, गोविंद बगड़वाल, वीरेंद्र गुप्ता, मनोज जायसवाल, विनय विरमानी, कैमिस्ट एसोसियन के पूर्व अध्यश नीरज कांडपाल, कोषाध्यक्ष संजय त्यागी, संजय सक्सेना, रवि गुप्ता, बिपिन गुप्ता, बीजेपी के नगर अध्यश प्रताप रेकवाल, अतुल अग्रवाल, तनुज गुप्ता, पंकज अधिकारी, संजय गुप्ता, टिल्लू, अजय राठौर, हितेश कांडपाल, सुनील वर्मा आदि थे।
