उन्नाव में अज्ञात वाहन ने चचेरे भाइयों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उन्नाव। उन्नाव अंतर्गत अचलगंज थानाक्षेत्र में मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गये। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव शंकर खेड़ा निवासी रामऔतार का 20 वर्षीय बेटा विश्वजीत अपने चचेरे भाई पंकज पुत्र हरि प्रसाद के साथ बाइक से मुंडन में गया था। बुधवार देररात दोनों घर लौट रहे थे। इस दौरान कुशलपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं पंकज को गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: डॉ. सूर्यकान्त एसीपी इंडिया चैप्टर के काउंसिल मेम्बर निर्वाचित

संबंधित समाचार